गोरखपुर पुलिस ने फर्जी दरोगा को नौकायन थाना रामगढ़ताल से गिरफ्तार किया है, आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है की रामगढ़ताल पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है।
ये फ़र्ज़ी दारोगा लोगों को धौंस दिखाकर धन उगाही करता था। पुलिस ने इसके कब्ज़े सें पुलिस कार्ड और दारोगा की वर्दी सहित कई आपत्तिजनक चीज़े बरामद की हैं। पुलिस ने फर्जी दरोगा को नौकायन थाना रामगढ़ताल से गिरफ्तार किया है।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फर्जी दरोगा की पहचान कुशीनगर जिले के तरिया सुजान थाना क्षेत्र के अपूर्व राय 22 वर्ष के रूप में हुई है।
आरोपी के पास से पुलिस ने पुलिस की टी-शर्ट, मोनोग्राम का बाजू, पुलिस की वर्दी में खिंचवाई गई आठ फोटो, उत्तर प्रदेश पुलिस का 11 विजिटिंग कार्ड, दो आईफोन, 1 फोल्डिंग मोबाइल नोकिया, 1 एंड्राइड फोन सैमसंग बरामद किया है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी का आईकार्ड, डीएल, एक स्मार्ट वॉच,1180 रुपए नगद,सर्जिकल हैंड ग्लव्स, एक अदद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत पहचान पत्र और बुलेट बरामद की है।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल