Breaking News

जोधपुरः मशहूर लोक नर्तक की सड़क हादसे में मौत, सीएम ने जताया शोक

राजस्थान के रहने वाले विश्व प्रसिद्ध नर्तक क्वीन हरीश की रविवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। जोधपुर के पास हुए हादसे में हरीश के साथ 3 अन्य लोक कलाकारों की भी जान चली गई। हरीश की कार जोधपुर के पास राजमार्ग पर कापरड़ा गांव के पास सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। लोकनर्तक की मौत पर राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे लोक कला के क्षेत्र की बड़ी क्षति बताया है।खबर के मुताबिक, क्वीन हरीश अपनी लोक कलाकारों की अपनी टीम के साथ एक एसयूवी में सवार होकर जैसलमेर से अजमेर की ओर जा रहे थे। उनकी गाड़ी जब कापरड़ा गांव के पास पहुंची, तभी सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही गाड़ी में सवार हरीश समेत रवींद्र, भीखे खान और लतीफ खान की मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कलाकारों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जोधपुर में सड़क हादसे में लोकप्रिय कलाकार क्वीन हरीश समेत चार व्यक्तियों की मौत बहुत दुखद है।

लोकनृत्य कला से बनाई दुनिया भर में पहचान

गहलोत ने कहा, ‘राजस्थान की लोक कला एवं संस्कृति के प्रति समर्पित हरीश ने अपनी जुदा नृत्य शैली से जैसलमेर को नई पहचान दी थी। उनकी मौत से लोक कला के क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है।’ जैसलमेर के रहने वाले हरीश कुमार क्वीन हरीश के रूप में प्रसिद्ध थे और घूमर, कालबेलिया, चंग, भवई, चरी समेत अनेक लोकनृत्य कलाओं वाले उनके कार्यक्रम बहुत प्रसिद्ध थे। अपनी लोकनृत्य कलाओं के जरिए उन्होंने विश्व भर में अपनी पहचान बनाई थी।

About Samar Saleel

Check Also

माइकल डगलस का खुलासा, एंटमैन एंड द वैस्प क्वांटमैनिया में अपने किरदार की चाहते थे खतरनाक मौत

माइकल डगलस हॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। अपनी अदाकारी से वे वैश्विक ...