Breaking News

बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत आज से BJP नेता विधानसभा क्षेत्रों में बूथों पर लोगों से करेंगे संपर्क

चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ ही अब सियासी दलों ने चुनाव मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां एक तरफ बीजेपी ने आज से अपने महासंपर्क अभियान घर-घर भाजपा हर घर भाजपा की शुरुआत कर दी है.

बीजेपी को भरोसा है कि डबल इंजन को जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो वहीं कांग्रेस भी सत्ता में आने की उम्मीद पाले बैठी है.उत्तराखंड राज्य चुनाव की तरफ बढ़ रहा है ऐसे में राजनीतिक गतिविधियां भी अब और तेज होने लगी हैं.

आज से बीजेपी ने अपने महासंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. घर-घर भाजपा हर घर भाजपा अभियान के तहत बीजेपी के नेता सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों पर लोगों से संपर्क करेंगे.

केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को हर व्यक्ति तक लेकर जाएंगे. इसके अलावा अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी चुनाव मैदान में दिखाई देगा. कांग्रेस भी परिवर्तन यात्रा के अगले चरण की तैयारी में जुटी है.  इसके अलावा कांग्रेस के नेता छोटी-छोटी पद यात्राएं कर रहे हैं. विधानसभा क्षेत्रों में आब्जर्वर की भी तैनाती की गई है.

About News Room lko

Check Also

क्यों वंदे भारत-गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड होने जा रही कम? इस वजह से रेलवे ले रहा ये फैसला

नई दिल्ली। देश में वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें अपनी तेज रफ्तार ...