Breaking News

मशहूर सिंगर Daler Mehndi को दो साल की सजा

मशहूर सिंगर Daler Mehndi को पंजाब की पटियाला कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है।
वहीँ दोषी करार दिए जाने के बाद पंजाब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

Daler Mehndi को मानव तस्करी के मामले में सजा

बता दें मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी को पटियाला कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुना दी है।
बता दें ये सजा 2003 में हुए मानव तस्करी के केस का है।

क्या है मानव तस्करी का मामला

बता दें 2003 में दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर मेहंदी ने कुछ लोगों को अपने ही साथ टीम का हिस्सा बताते हुए ग़ैरक़ानूनन विदेश भेज दिया था। बाद में बात सामने आयी के दोनों भाइयों ने इस काम के लिए काफी बड़ी रकम भी ली थी।

दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 शिकायतें थीं, जिसके बाद 2003 में दलेर के भाई शमशेर मेहंदी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।

बता दें की एक अभिनेत्री के साथ अमेरिकी यात्रा पर गए दलेर ने कथित तौर पर तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को छोड़ दिया था और इसके बाद अक्तूबर 1999 में भी दोनों भाई एक बार फिर कुछ अभिनेताओं के साथ अमेरिका गए थे और इस दौरान तीन लड़कों को न्यू जर्सी में छोड़ दिया गया था।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...