Breaking News

इससे बेहतर पदार्पण नहीं हो सकता: एंड्रयू टाई

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने आईपीएल में दो टीमों के लिये 34 मैचों में डग आउट में बैठने के बाद जब पहली बार इस टी20 टूर्नामेंट में मैदान पर कदम रखा तो पहले मैच में ही हैट्रिक सहित पांच विकेट लिये और इससे बेहतर पदार्पण की उम्मीद उन्होंने की भी नहीं थी। टाई गुजरात लायन्स से जुड़ने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में थे लेकिन उन्हें पिछले दो सत्र में खेलने का मौका नहीं मिला। पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ लायन्स ने उन्हें अंतिम एकादश में रखा और उन्होंने पहले मैच में ही 17 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें हैट्रिक भी शामिल है।
टाई ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने आईपीएल में पदार्पण करने के लिये 34 मैचों का इंतजार किया लेकिन मैं किसी तरह के दबाव में नहीं था। मैंने कुछ विकेट लिये और मेरे लिये इससे बेहतर पदार्पण नहीं हो सकता था।’’

About Samar Saleel

Check Also

शतरंज के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी आनंद का आज जन्मदिन, पांच बार के चैंपियन रह चुके

हमारी सीरीज ‘इस तिथि को जन्में’ चैंपियन के तहत मुझे एक ऐसे खिलाड़ी के बारे ...