भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत युवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह की अध्यक्षता में युवा की पंचायत 1 सितम्बर 2024 दिन रविवार को आसनैन सरोवर मनिहरा में किया गया। युवा बैठक का संचालन नितेश कुमार सिंह ने किया।
एटीएफ की कीमत में चार प्रतिशत की कटौती, वहीं कमर्शियल एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी
किसानों की बैठक में छः गांवों ( ताजपुर, दरियापुर घर्चित, तेंदुई पुर, बथावर, टिमिलपुर) की जल जमाव की समस्याएं उभर कर सामने आई। जिसे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई। जिसमें अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान मौके पर कल आकर करने का आश्वासन दिया गया।
युवा जिला अध्यक्ष रंकज सिंह ने कहा कि इन छः गांवों के किसानों की फसल जलमग्न होकर गल रही है जिसका मुख्य कारण सकलडीहा ड्रेन में प्रतीक्षा हास्पिटल के बगल में बना पानी का निकास बहुत सकरा होने के कारण जलमग्न की स्थिति बनी हुई है। जबकि पहले 20 फीट चौड़ा जल निकास बनाया गया था।
पंचायत में उपस्थित किसान राधेश्याम शुक्ल, रामाश्रय प्रजापति, अमेरिका, मनोज यादव, राम जी, अनिल सिंह, रामावतार सिंह, बिजेंदर तिवारी, गोपाल सिंह, राम नारायणन आदि किसान उपस्थित रहे।