Breaking News

किसान यूनियन टिकैत ने सकलडीहा के किसानों की समस्याओं पर की चर्चा

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत युवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह की अध्यक्षता में युवा की पंचायत 1 सितम्बर 2024 दिन रविवार को आसनैन सरोवर मनिहरा में किया गया। युवा बैठक का संचालन नितेश कुमार सिंह ने किया।

एटीएफ की कीमत में चार प्रतिशत की कटौती, वहीं कमर्शियल एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी

किसानों की बैठक में छः गांवों ( ताजपुर, दरियापुर घर्चित, तेंदुई पुर, बथावर, टिमिलपुर) की जल जमाव की समस्याएं उभर कर सामने आई। जिसे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई। जिसमें अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान मौके पर कल आकर करने का आश्वासन दिया गया।

Kisan Union Tikait discussed the problems of the farmers of Sakaldiha

युवा जिला अध्यक्ष रंकज सिंह ने कहा कि इन छः गांवों के किसानों की फसल जलमग्न होकर गल रही है जिसका मुख्य कारण सकलडीहा ड्रेन में प्रतीक्षा हास्पिटल के बगल में बना पानी का निकास बहुत सकरा होने के कारण जलमग्न की स्थिति बनी हुई है। जबकि पहले 20 फीट चौड़ा जल निकास बनाया गया था।

पंचायत में उपस्थित किसान राधेश्याम शुक्ल, रामाश्रय प्रजापति, अमेरिका, मनोज यादव, राम जी, अनिल सिंह, रामावतार सिंह, बिजेंदर तिवारी, गोपाल सिंह, राम नारायणन आदि किसान उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति के नेतृत्व में 29 वें अविवि के दीक्षांत समारोह का किया गया पूर्वाभ्यास

• अविवि के दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों व आंगतुकों का प्रवेश 10 बजे तक। • ...