Breaking News

किसान दिवस सम्मान दिवस में किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

रायबरेली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि रक्षा, बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, गन्ना विभाग, एफपीओ आरबीएल प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, दाउद फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं पीएम किसान त्वरित समाधान इत्यादि के द्वारा स्टाल के माध्यम से कृषकों को जानकारी दी गई।

यूपी के ग्रामीणों के लिए सबसे खास होगी अटल की 98वीं जयंती

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सलोन अशोक कोरी एवं जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रगतिशील कृषको द्वारा अपने अनुभव कृषकों के मध्य साझा किया गया कि किसान भाई कम लागत की खेती एवं स्वास्थ्यवर्धक हेतु जैविक एवं प्राकृतिक खेती को अपनाये।

उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया गया कि जनपद के दो कृषकों को प्रदेश स्तर पर धान की फसल में उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषक हरगेन्द्र बहादुर को प्रथम पुरस्कार (रू एक लाख) राम बहादुर एवं महिप मिश्रा को प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु द्वितीय पुरस्कार (रू० पचहत्तर हजार) से मुख्यमंत्री के द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद में विभिन्न फसलों में उत्कृष्ट उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषि एवं सहयोगी विभागों के 16 कृषकों को प्रथम पुरस्कार (रू० सात हजार) एवं 16 कृषको को द्वितीय पुरस्कार (रू० पाच हजार) से सम्मानित किया गया।

मोटे अनाज के प्रति लोगों को जागरूक करें चिकित्सक- राज्यपाल

प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शेषपाल सिंह को प्रथम एवं धर्मराज तिवारी को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विकास खण्ड स्तर पर भी 30 कृषको को विकास खण्ड स्तरीय पुरस्कार (रू० दो हजार) से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ ही साथ सैकड़ों की संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...