Breaking News

फिरोज़ाबाद- राजभवन में लगी प्रदर्शनी में किसानों ने किया उम्दा प्रदर्शन

  • Published by- @MrAnshulGaurav, Written by- Mayank Sharma
  • Saturday, 05 Febraury, 2022

फ़िरोज़ाबाद। प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्षनी का आयोजन 04 मार्च से दिनांक- 06 मार्च तक राज भवन प्रांगण, लखनऊ में किया गया। जिसमें जिला उद्यान अधिकारी फ़िरोज़ाबाद डॉ संजीव कुमार वर्मा ने प्रगतिशील किसानों के स्टॉल लगवाये।

इस आयोजन में संजय कुलश्रेष्ठ, ग्राम – धातरी, विकास खण्ड- अरांव के पाली हाउस में उत्पादित पीली और लाल शिमला मिर्च, अभिषेक कुमार, ग्राम – बछेला बछेली, विकास खण्ड- मदनपुर के द्वारा पाली हाउस में जैविक तकनीक से उत्पादित पीली व लाल शिमला मिर्च, राघवेन्द्र सिंह, ग्राम करहरा, विकास खंड अरांव व चिराग सिंह ग्राम- सैनावली ने मशरूम प्रजाति- बटन का स्टॉल, देवी दयाल, ग्राम- नगला केवल, वि0ख0-अरॉव ने नींबू, अमरूद वी0एन0आर0 विही, ग्रीन एप्पल बेर और कश्मीरी एप्पल बेर, राजवीर सिंह, ग्राम- खेरिया, वि0ख0-टूण्डला ने आलू कुफरी बहार, राकेश कुमार ने जैविक तकनीक से उत्पादित चायनीज कैबेज, ब्रोकली, फूलगोभी, ब्लू कैबेज व गॉठ गोभी, रघुवीर सिंह ग्राम- नगला पऊलाल, वि0ख0- शिकोहाबाद के जैविक कद्दू, शकरकन्द, आलू व हल्दी के प्रदर्ष तथा विद्याराम शर्मा, ग्राम- गढ़ी राम, वि0ख0- नारखी द्वारा जैविक खाद के प्रयोग से उत्पादित केला प्रजाति- जी0-9 की डाली इत्यादि प्रदर्ष लगाये गये।

प्रादेषिक प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा भी उत्तम स्टॉल लगाये गये, जिनमें श्रीमती रमा करौलिया पत्नी श्री शीलेन्द्र कुमार ग्राम- नगला पऊलाल, वि0ख0- षिकोहाबाद के द्वारा जैविक हल्दी व जैविक हल्दी का अचार, श्रीमती उमा सारस्वत पत्नी विनय कुमार, ग्राम- धरमई, वि0ख0- अरॉव के द्वारा तीन बोतल टमाटर का जूस (नोर्मल, साल्टी व सुगर) तथा तीन बोतल स्क्वैष (सन्तरा, नींबू व अनन्नास), श्रीमती अनुराधा पत्नी जयवीर सिंह, ग्राम- ऊमरी, वि0ख0- मदनपुर के द्वारा आलू प्रजाति- कुफरी सिंन्दूरी के प्रदर्ष लगाये गये।

प्रदर्शनी में निर्णायक समिति के द्वारा स्टॉल के अवलोकन के उपरान्त उक्त प्रदर्षों में से श्रीमती रमा करौलिया पत्नी शीलेन्द्र कुमार ग्राम- नगला पऊलाल, वि0ख0- शिकोहाबाद को जैविक हल्दी व जैविक हल्दी का अचार के लिए द्वितीय पुरस्कार, श्रीमती उमा सारस्वत पत्नी विनय कुमार, ग्राम- धरमई, वि0ख0- अरॉव को तीन बोतल टमाटर का जूस (नोर्मल, साल्टी व सुगर) तथा तीन बोतल स्क्वैष (सन्तरा, नींबू व अनन्नास) के लिए द्वितीय पुरस्कार, श्री देवी दयाल पुत्र चरन सिंह, ग्राम- नगला केवल, वि0ख0-अरॉव को नींबू में प्रथम, अमरूद वी0एन0आर0 विही में द्वितीय, कष्मीरी एप्पल बेर में तृतीय तथा राजवीर सिंह पुत्र श्री फूल सिंह, ग्राम- खेरिया, वि0ख0-टूण्डला को आलू कुफरी बहार में तृतीय पुरस्कार मंे चयनित हुये हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने प्रादेषिक प्रदर्षनी में चयनित को बधाई व सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

About reporter

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...