Breaking News

फिरोज़ाबाद- राजभवन में लगी प्रदर्शनी में किसानों ने किया उम्दा प्रदर्शन

  • Published by- @MrAnshulGaurav, Written by- Mayank Sharma
  • Saturday, 05 Febraury, 2022

फ़िरोज़ाबाद। प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्षनी का आयोजन 04 मार्च से दिनांक- 06 मार्च तक राज भवन प्रांगण, लखनऊ में किया गया। जिसमें जिला उद्यान अधिकारी फ़िरोज़ाबाद डॉ संजीव कुमार वर्मा ने प्रगतिशील किसानों के स्टॉल लगवाये।

इस आयोजन में संजय कुलश्रेष्ठ, ग्राम – धातरी, विकास खण्ड- अरांव के पाली हाउस में उत्पादित पीली और लाल शिमला मिर्च, अभिषेक कुमार, ग्राम – बछेला बछेली, विकास खण्ड- मदनपुर के द्वारा पाली हाउस में जैविक तकनीक से उत्पादित पीली व लाल शिमला मिर्च, राघवेन्द्र सिंह, ग्राम करहरा, विकास खंड अरांव व चिराग सिंह ग्राम- सैनावली ने मशरूम प्रजाति- बटन का स्टॉल, देवी दयाल, ग्राम- नगला केवल, वि0ख0-अरॉव ने नींबू, अमरूद वी0एन0आर0 विही, ग्रीन एप्पल बेर और कश्मीरी एप्पल बेर, राजवीर सिंह, ग्राम- खेरिया, वि0ख0-टूण्डला ने आलू कुफरी बहार, राकेश कुमार ने जैविक तकनीक से उत्पादित चायनीज कैबेज, ब्रोकली, फूलगोभी, ब्लू कैबेज व गॉठ गोभी, रघुवीर सिंह ग्राम- नगला पऊलाल, वि0ख0- शिकोहाबाद के जैविक कद्दू, शकरकन्द, आलू व हल्दी के प्रदर्ष तथा विद्याराम शर्मा, ग्राम- गढ़ी राम, वि0ख0- नारखी द्वारा जैविक खाद के प्रयोग से उत्पादित केला प्रजाति- जी0-9 की डाली इत्यादि प्रदर्ष लगाये गये।

प्रादेषिक प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा भी उत्तम स्टॉल लगाये गये, जिनमें श्रीमती रमा करौलिया पत्नी श्री शीलेन्द्र कुमार ग्राम- नगला पऊलाल, वि0ख0- षिकोहाबाद के द्वारा जैविक हल्दी व जैविक हल्दी का अचार, श्रीमती उमा सारस्वत पत्नी विनय कुमार, ग्राम- धरमई, वि0ख0- अरॉव के द्वारा तीन बोतल टमाटर का जूस (नोर्मल, साल्टी व सुगर) तथा तीन बोतल स्क्वैष (सन्तरा, नींबू व अनन्नास), श्रीमती अनुराधा पत्नी जयवीर सिंह, ग्राम- ऊमरी, वि0ख0- मदनपुर के द्वारा आलू प्रजाति- कुफरी सिंन्दूरी के प्रदर्ष लगाये गये।

प्रदर्शनी में निर्णायक समिति के द्वारा स्टॉल के अवलोकन के उपरान्त उक्त प्रदर्षों में से श्रीमती रमा करौलिया पत्नी शीलेन्द्र कुमार ग्राम- नगला पऊलाल, वि0ख0- शिकोहाबाद को जैविक हल्दी व जैविक हल्दी का अचार के लिए द्वितीय पुरस्कार, श्रीमती उमा सारस्वत पत्नी विनय कुमार, ग्राम- धरमई, वि0ख0- अरॉव को तीन बोतल टमाटर का जूस (नोर्मल, साल्टी व सुगर) तथा तीन बोतल स्क्वैष (सन्तरा, नींबू व अनन्नास) के लिए द्वितीय पुरस्कार, श्री देवी दयाल पुत्र चरन सिंह, ग्राम- नगला केवल, वि0ख0-अरॉव को नींबू में प्रथम, अमरूद वी0एन0आर0 विही में द्वितीय, कष्मीरी एप्पल बेर में तृतीय तथा राजवीर सिंह पुत्र श्री फूल सिंह, ग्राम- खेरिया, वि0ख0-टूण्डला को आलू कुफरी बहार में तृतीय पुरस्कार मंे चयनित हुये हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने प्रादेषिक प्रदर्षनी में चयनित को बधाई व सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...