प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपनी किताबों और व्यंग्य कॉलम व लेखों को लेकर प्रशंसकों के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस अभिनेत्री का कहना है कि उनके पिता हमेशा से उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा के बारे में जानते थे। 43 वर्षीय इस अभिनेत्री की किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’, 2015 में भारत के किसी महिला लेखक की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बन गयी।ट्विंकल का कहना है कि उनके दिग्गज अभिनेता पिता राजेश खन्ना हमेशा उन्हें लेखक के रूप में देखना चाहते थे। अपने लेखों में से एक लेख को ट्विटर पर साझा करते हुए ट्विंकल ने लिखा, ‘‘पिताजी हमेशा कहा करते थे कि मुझे एक लेखक होना चाहिए..उनको मेरी लयबद्ध कविता पर गर्व था।’’
ट्विंकल ने 16 साल से भी ज्यादा समय से कोई फिल्म नहीं की है, आखिरी बार वह बड़े पर्दे पर फिल्म ‘‘लव के लिए कुछ भी करेगा’’ में दिखाई दी थी। हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म ‘‘पैड मैन’’ के निर्माण का काम शुरू किया है।
Tags father rajesh khanna twinkle khanna wanted writer
Check Also
ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट
मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...