Breaking News

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज पेश किया दिल्ली का बजट, पांच साल में 20 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

दिल्ली विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया  ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 का 75800 करोड़ का बजट पेश किया गया है. इस बार का दिल्ली का बजट साल 2013-14 के बजट के मुकाबले ढाई गुना है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- “उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के लिए “रोजगार बजट” पेश करने पर बहुत-बहुत बधाई. ये बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करेगा और इस बजट में दिल्ली के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. ”

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट का नाम ‘रोजगार बजट’ रखा है.  डिप्टी सीएम ने कहा रोजगार बजट में हम जो प्रयास करने जा रहे हैं उससे अगले पांच साल में 20 लाख रोजगार पैदा होंगे.

दिल्ली में हर साल दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित होगा. जिसमें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिष्ठित बाजारों को ट्रांसफॉर्म करेंगे. 5 साल में 1.5 लाख नए रोजगार पैदा होंगे .

About News Room lko

Check Also

देश भर में चुनाव की बयार… पर यहां है इंतजार, सरकार और उपराज्यपाल की रस्साकशी में अटका ‘दरबार’

नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब शुक्रवार को नहीं होगा। उपराज्यपाल ...