न्यू मैक्सिको में करीब 600 एकड़ हिस्से में भीषण आग लगी है और फैलती ही जा रही है जिसकी वजह से करीब 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। आग इतनी भयावह है कि गवर्नर ने आपात अभियान केन्द्र को सक्रिय कर दिया है। न्यू मैक्सिको के राजमार्ग-4 से सटे लॉस एलामोस के पश्चिम में जेमेज पर्वत के इलाके से यह आग तेजी से फैल रही है। जंगल में लगी आग के धुएं को मीलों दूर से देखा जा सकता है।
सैंटा फे नेशनल फॉरेस्ट की प्रवक्ता जूली एन ओवरटन ने कल बताया कि यह आग लॉस एलामोस से करीब 32 किमी दूर लगी थी। उन्होंने बताया कि आग से निपटने के लिये करीब 100 अग्निशमन कमर्यिों को लगाया गया है।
Tags Emergency Expedition Center Governor Highway-4 Jamez Mountains Los Alamos New Mexico Santa Fe National Forest
Check Also
क्या नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी एक बार फिर हुई सच? पोप को लेकर की गई भविष्यवाणी पर फिर उठे सवाल
विश्वविख्यात भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस (Nostradamus) को उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। ...