Breaking News

NCC की 5 यूपी एअर स्कवाड्रन द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कराया गया फायरिंग प्रशिक्षण

लखनऊ। 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी (5 UP Air Squadron NCC) लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर विगत 21 मई से कैम्प कमान्डेन्ट विंग कमान्डर प्रवीन तिवारी के नेतृत्व में लामार्टानियर ब्वायज कालेज के प्रांगण मे चल रहा है। कैम्प के दौरान कैडेटो को ड्रिल, हथियार ड्रिल, फायरिंग प्रैक्टिस, माइक्रोलाइट एवं एयरोमाडेलिंग ट्रेनिंग आदि करायी जा रही है।

5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी (5 UP Air Squadron NCC)

कैम्प के दौरान कैडेटों के जागरूकता हेतु आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण का आयोजन राज्य आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ द्वारा किया गया तथा कैडेटों को कैरियर काउंसलिग एवं मोटिवेशनल लेक्चर राजकीय यूपी सैनिक स्कूल, लखनऊ के उप प्रधानाचार्य हृदयेश नारायन त्रिपाठी द्वारा दिया गया।

5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी (5 UP Air Squadron NCC)

25 मई 2023 को मध्य कमान के थलसेना भर्ती निदेशालय के कर्नल एस चटर्जी द्वारा भारतीय सेना मे अफसर एवं सैनिको के पदो पर भर्ती के सम्बन्ध मे कैडेटों को जागरूक करते हुये विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

👉जंतर-मंतर पर पहलवानों का हंगामा, पुलिस हिरासत में रेसलर्स

26 मई 2023 को 3 वायुसैनिक भर्ती केन्द्र, कानपुर की टीम द्वारा कैडेटों को भारतीय वायुसेना में भर्ती हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। दिनांक 27 मई 2023 को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर की प्रोफेसर कावेरी टंडन द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्साें के बारे मे कैडेटो को विस्तार से बताया गया।

5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी (5 UP Air Squadron NCC)

सेना के जनसंपर्क अधिकारी सैय्यद आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि लखनऊ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान में तथा उनके दिशा निर्देशों के अनुपालन के साथ थल सैनिक कैम्प मे प्रतिभाग करने वाले लखनऊ ग्रुप के कैडेटों का प्रशिक्षण भी शिविर के दौरान दिया जा रहा है। रात-दिन के इस कैम्प मे कैडेटों के सर्वांगीण विकास के लिये अन्य विधाओं जैसे योग, खेलकूद, दौड आदि खेल प्रतियोगिता सांस्कृतिक, भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जा रहा है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...