Breaking News

बार्बी डॉल : 60 साल की हो जाएगी बच्चों की चाहती गुड़िया

बच्चियों की सबसे पसंदीदा बार्बी डॉल (Barbie doll) इस साल 60 वर्ष की हो जाएगी। लेकिन इस्ते साल बाद भी उसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।

बार्बी डॉल (Barbie doll)

प्रति वर्ष 5 करोड़ 80 लाख बार्बी की बिक्री

समय के साथ-साथ बार्बी डॉल के स्वरूप में बदलाव होते रहे हैं। कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद 150 से ज्यादा देशों में प्रति वर्ष 5 करोड़ 80 लाख बार्बी की बिक्री होती है।

बार्बी की कोका-कोला या मैक डोनाल्ड जितनी लोकप्रिय : नथान बयनार्ड

बार्बी के वैश्विक ब्रांड विपणन के निदेशक नथान बयनार्ड ने कहा कि, किसी भी उद्योग की सफलता तीन से पांच साल तक की होती है। ऐसे में 60 साल का सफर काफी मायने रखता है। बयनार्ड ने एल सेगुंदो के मटेल डिजाइन स्टूडियो के दौरे में कहा कि विश्वभर में बार्बी की कोका-कोला या मैक डोनाल्ड जितनी ही लोकप्रिय है।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स और प्रशिक्षकों को मिला  CO एवं GC प्रशंसा पत्र 

लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी, (64 UP Battalion NCC) लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए यह अत्यंत ...