• तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एआरसी और कॉलेज ऑफ नर्सिंग के पूर्व छात्र सेल की ओर से दो दिनी एलुमनी वर्कशॉप
लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र समन्वय सेल-एआरसी और कॉलेज ऑफ नर्सिंग के पूर्व छात्र सेल की ओर से दो दिनी एलुमनी वर्कशॉप में एल्युमिनाई और टीएमय अस्पताल की क्लीनिकल समन्वयक हिमांशी ने स्टुडेंट्स को अनुसंधान कार्य और नैदानिक प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
👉पूर्व मंत्री ओमवीर और नवाब अहमद हमीद ने अपने सैकड़ों समर्थको संग पड़का हाथ का साथ
उन्होंने नर्सिंग के रुझानों, चुनौतियों, समस्याओं और समाधानों के बारे में बताया। साथ ही सरकारी नौकरी के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धी पुस्तकों का संदर्भ लेने की सलाह दी। पूर्व छात्रा एवम् राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बरेली की सहायक प्रोफेसर जेनिफर ने नर्सिंग पाठ्यक्रम के दायरे और नर्सिंग के बाद अवसरों के बारे में विषय को कवर किया। पूर्व छात्र एवम् सरकारी चिकित्सा विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के लेक्चरर अभिषेक ने छात्रों के साथ अपने अध्ययन के समय और फैकल्टी बॉन्डिंग के अनुभव साझा किए।
उन्होंने सरकारी क्षेत्र, सैन्य नर्सिंग और अन्य स्वास्थ्य क्षेत्रों में नौकरी के विभिन्न अवसरों से परिचित कराया। उन्होंने छात्रों को शोध कार्य और नैदानिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी प्रेरित किया।
इससे पूर्व डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, एल्युमनाई रिलेशन सेल के संयुक्त रजिस्ट्रार प्रो निखिल रस्तोगी आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। व्याख्यान में डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन और सभी एल्युमिनाई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
👉आचार संहिता लगते ही सीएम ओएसडी लोकेश को बुलाया गया दिल्ली क्राइम ब्रांच
व्याख्यान के दूसरे दिन एल्युमिनाई एवम् बिलारी की नर्सिंग अधिकारी मोनिका व्यास ने टीएमयू में अपने विचार और यात्रा साझा की। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और अपने शिक्षकों और नर्सिंग के बाद विभिन्न क्षेत्रों के दायरे के बारे में भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को एएनएम कोर्स के बाद सरकारी नौकरी पाने की बात भी कही। उन्होंने पाठ्यक्रम, नौकरी और पाठ्यक्रम से संबंधित अन्य मुद्दों के संबंध में एएनएम छात्रों के कई प्रश्नों का समाधान किया।
टीएमयू अस्पताल के शिफ्ट प्रभारी श्री मनीष ने अपनी कड़ी मेहनत और अपने शिक्षकों तथा नर्सिंग के बाद विभिन्न क्षेत्रों में संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने टीएमयू अस्पताल की संरचना, अस्पताल सुविधाओं और टीएमयू अस्पतालों के कामकाजी माहौल के बारे में भी बताया।
एआरसी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रो निखिल रस्तोगी ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। अंत में नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या प्रो पूनम शर्मा, वाइस प्रिंसिपल प्रो जसलीन एम, पूर्व छात्र समन्वयक प्रो राम निवास, गौरव कुमार आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।