दुनिया में कब किस चीज का रिकॉर्ड बन जाए इसका अंदाजा लगाना किसी के बस में नही है।अब तक कई ऐसे अनोखे रिकॉर्ड बन चुके हैं जो दुनियाभर में चर्चा का विषय रहे हैं।कुछ लोग तो रिकॉर्ड बनाने की धुन में अपना सबकुछ दांव पर लगा देते हैं।अभी हाल ही में बने कुछ रिकॉर्डों सुनकर आप लोग हैरान हुए बिना नही रह सकते हैं।
लंबी जुबान:
अमेरिका के 24 वर्षीय निक स्टोबर्ल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया है।इनकी जुबान की लंबाई 10.1 सेमी यानी 3.97 इंच है।
लंबी मूंछे:
दुनिया में सबसे बड़ी मूछों का रिकॉर्ड भारत के राम सिंह चौहान के नाम है। 4 मार्च 2010 को इटली के एक टेलीविज़न शो के दौरान उनकी मूंछे नाप की गई,जिसमें इनकी मूंछे 4.29 मीटर लंबी निकली।
शरीर पर टैटू:
मेलबर्न के 75 साल के बुजुर्ग दंपति ने सिर से पांव तक टैटू बनवाने का रिकॉर्ड बनाया है।सर्वाधिक टैटू बनवाने के नाम से मशहूर बने इस दंपति के शरीर के 93.75 फीसद भाग पर टैटू बने हुए हैं।
लंबे बाल:
चीन के शांक्सी प्रांत की रहने वाली Ni Linmei ने 1998 के बाद से अपने सिर के बाल कभी नहीं कटवाये।उनके बालों की लंबाई 11 फुट 9 इंच है।
दाढ़ी वाली लड़की:
ब्रिटेन की रहने वाली हरनाम की दाढ़ी मूछों की वजह से उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। हरनाम आज दुनिया में ‘दाढ़ी-मूंछ वाली लडक़ी’ के नाम से पहचानी जाती हैं।