जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्यवाही लगातार जारी है. इस दौरान तलाशी अभियान चलाने के साथ आतंकियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के कूपवाडा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का एक ठिकाने को ध्वस्त करके बड़ी संख्या में हथियार एवं विस्फोटक बरामद किये हैं.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने शनिवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने कूपवाडा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया था. काफी देर तक चले इस अभियान के दौरान उन्हें हथियारों का जखीरा मिला,
जिसमें कड़ी संख्या में विस्फोटक, एक एके-47 राइफल और दो यूबीजीएल ग्रेनेड शामिल हैं. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है.