घर में बेकार पड़े इलेक्ट्रानिक आइटम को आप अच्छे दाम पर बेच सकते हैं ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा।घर एक कोने में खराब पड़े लैपटॉप, टीवी और मोबाइल इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक सामान दूसरी बेकार चीजों की अपेक्षा दूसरों के लिए बड़े काम की हो सकती हैं। आप इन्हें ऑनलाइन बेच कर अच्छी कीमत पा सकते हैं,क्योंकि कई बड़ी कंपनियां इनकी खरीदारी करती हैं।
कहाँ मिलेगा अच्छा दाम:
अपने सामान की अच्छी कीमत पाने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइट पर जाकर विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर आपने ई-वेस्ट की अच्छी कीमत लगवा सकते हैं।
Escraplindia:
यह एक ई-वेस्ट की खरीदारी करने वाला वेब पोर्टल है। यहां पर आप अपना पुराना कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेच सकते हैं।
Zerowaste:
इस वेबसाइट पर कुछ ही मिनटों में आप अपने सामान की वास्तविक कीमत जान लेंगे।सौदा तय होने के बाद कंपनी का एक मेंबर घर आकर कैश पेमेंट दे कर सामान उठा लेता है।
Ewasteindia:
इस साइट पर जाकर इसके टोल फ्री नंबर 1800 425 35287 पर कॉल करके आप अपना ई-वेस्ट बेंच सकते हैं।