Breaking News

नीतीश ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने, अपने गठबंधन सहयोगी लालू प्रसाद की राजद को धता बताने और पद पर फिर से काबिज होने के लिए विपक्षी भाजपा से हाथ मिलाने के एक दिन बाद आज छठी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। कुमार के काफी तेज रफ्तार से किए गए इस दांवपेंच ने राज्य में राजनीतिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया है। राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने यहां राजभवन के राजेंद्र मंडपम् में 66 वर्षीय नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को भी शपथ दिलाई गई। जदूय के राजद एवं कांग्रेस के साथ बमुश्किल दो साल पुराने गठबंधन से अलग हो जाने के बाद राज्यपाल ने नीतीश कुमार से दो दिन के भीतर सदन में अपना बहुमत साबित करने को कहा। इस संक्षिप्त समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा नेता अनिल जैन भी मौजूद थे। समारोह में केवल कुमार और सुशील मोदी को शपथ ग्रहण कराई गई। नीतीश कुमार ने बुधवार रात मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने लालू यादव और पूर्ववर्ती परिदृश्य में उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी समेत उनके कुछ परिजन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गठबंधन साझीदार राजद के साथ तनातनी के बाद यह फैसला किया।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘चुनाव में दिखी मुंडे परिवार की एकजुटता’, रुझान देख NCP नेता धनंजय गदगद

परली। महाराष्ट्र चुनाव में परली विधानसभा सीट पर मुंडे परिवार के चेहरे को जीत मिलती ...