Breaking News

सपाट स्तर पर खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स में देखने को मिली 3.24 अंक की बढ़त

घरेलू शेयर मार्केट मंगलवार को सपाट स्तर पर खुला. सेंसेक्स 3.24 अंककी बढ़त के बाद 41,645.90 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.75 अंक की गिरावट के बाद 12,251 के स्तर पर खुला. ज आईटी के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले.

मंगलवार को प्रातः काल 9.27 बजे रिलायंस का शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा था. 1,568.90 के स्तर पर खुलने के बाद यह 1,568.30 के स्तर पर था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट पूंजीकरण में भी गिरावट आई. 10 लाख करोड़ के मार्केट पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट हैसियत अब गिरकर 9.94 लाख करोड़ पर आ गई है.

हरे निशान के सथ खुले ये शेयर

यस बैंक, अडाणी पोर्ट्स, टाइटन, एम एंड एम, अल्ट्राटेक सीमेंट, जी लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, व आईओसी के शेयर हरे निशान पर खुले.

गिरावट के साथ खुले ये शेयर

इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, एचसीएल टेक, इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एक्सिस बैंक व सन फार्मा के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई.

सोमवार का हाल

सोमवार को शेयर मार्केट लाल निशान बंद हुआ. सेंसेक्स 38.88 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के बाद 41,642.66 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 5.65 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के बाद 12,266.15 के स्तर पर बंद हुआ.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...