Breaking News

सोमालियाई सेना ने भीषण एनकाउंटर में अल-शबाब के आठ आतंकियों को मार गिराया

सोमालिया (Somalia) के दक्षिणी क्षेत्र बे में सेना को कामयाबी मिली है. सोमालियाई सेना ने भीषण एनकाउंटर में अल-शबाब के आठ आतंकियों (al Shabab militants) को मार गिराया है. एक ऑफिसर ने इस बारे में जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट में गूफ-गडुड बुरे के गवर्नर हसन मायो इसाक द्वारा पत्रकारों को दिए बयान के हवाले से बोला गया, ‘आतंकवादियों ने सोमवार को गूफ-गडुड बुरे में एक सैन्य अड्डे पर हमला कर दिया.’

बचे हुए लोगों का पीछा कर रही है सेना

बयान में आगे बोला गया, ‘अल-शबाब के आतंकियों ने अड्डे पर अतिक्रमण करने की प्रयास की लेकिन वे पराजय गए. हमारी सेना ने एनकाउंटर में उनके आठ लोगों को मार गिराया व हम अब बचे हुए लोगों का पीछा कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘नगर पर हमारे सैनिकों का पूरा नियंत्रण है व आतंकियों को खदेड़ दिया गया.’

हाल में हुई कई बम धमाके घटनाएं

हालिया घटना आतंकियों द्वारा सोमालिया में मुदुग के मध्य में स्थित गालकायो नगर में एक कार बम धमाका करने के अगले दिन ही हो गई. बम धमाके में पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी व छह लोग घायल हो गए थे. अलकायदा के सहयोगी अल-शबाब ने सोमवार के हमले में जीत का दावा करते हुए बोला कि एनकाउंटर में सोमालियाई सेना के आठ सैनिक मारे गए. सोमालियाई सेना व अफ्रीकी यूनियन की सेना द्वारा अगस्त 2011 में अल-शबाब को राजधानी मोगादिशू से भगाने के बाद सोमालिया के दक्षिणी व मध्य क्षेत्रों में सरकारी सेना व अल-शबाब के आतंकियों के बीच कई एनकाउंटर ें हुई हैं.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...