Breaking News

लखनऊ नगर निगम: वसूली अभियान के दौरान 14 दुकाने सीज

नगर आयुक्त के निर्देश पर गृहकर के बड़े बकायेदारो के विरुद्ध चलाये जा रहे वसूली के अभियान के दौरान मौके पर भुगतान न होने के चलते सील करने की कार्यवाही की गयी। जोन-7 में जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में कर अधीक्षक आर.एस. कुशवाहा, श्रीमती रीता वाजपेई, राजस्व निरीक्षक व अन्य स्टाफ के साथ बड़े बकायेदारो के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड में सहारा शॉपिंग सेंटर में दुकान संख्या 128जीएफ-सीसी पर बकाया 113505 रुपये, दुकान संख्या 127जीएफ-सीसी पर बकाया 123060 रुपये, दुकान संख्या 173जीएफ-सीसी पर बकाया 107249 रुपये, 205यूजीएफ पर बकाया 125238 रुपये, 251यूजीएफ-सीसी पर बकाया 125835 रुपये, 321ए-3आरडीएफ-सीसी पर बकाया 144238 रुपये, 402ए चतुर्थ तल पर बकाया 161316 रुपये, 404-4सिववत पर बकाया 136888 रुपये, 313एबी तृतीय तल पर 213040 रुपये बकाया होने के चलते सील करने की कार्यवाई की गयी।

इसी तरह से लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड में एसएन/042 पर बकाया 109143 रुपये, एसएन/144 पर बकाया 105683 रुपये, एसएन/108 पर बकाया 100186 रुपये, एसएन/136 पर बकाया 108461 रुपये होने तथा मौके पर भुगतान न होने के कारण उक्त 14 भवनों को सील किया गया। अभियान के दौरान ही दुकान संख्या 628एम/42-सीसी पर बकाया 101138 रुपये के सापेक्ष 50 हजार रुपये का आंशिक भुगतान मौके पर प्राप्त होने के बाद निगम कर्मियों द्वारा दुकान की सील खोल दी गयी।

अभियान में दुकान संख्या 321ए-3आरडीएफ-सीसी द्वारा बकाये 114280 के सापेक्ष 40 हजार रुपये तथा दुकान संख्या 22एसएफ-सीसी द्वारा बकाये 110696 रुपये के सापेक्ष मौके पर 75 रुपये जमा कराया गया। इसके साथ ही अन्य तीन भवनों से मौके पर 3.15 लाख रुपये बकाया जमा कराया गया।

जोन-6 में जोनल अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में कर अधीक्षक कुलदीप अवस्थी, राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के अंतर्गत दौलतगंज वार्ड में बकायेदार कुल 07 भवनों द्वारा मौके पर भुगतान न करने पर सील करने की कार्यवाही की गयी। जोनल अधिकारी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के गृहकर में 5 प्रतिशत की छूट अवधि कल 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। अतएव भवन स्वामी lmc.up.nic.in के माध्यम से भी ऑनलाइन गृहकर जमा कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...