Breaking News

यूपी के किसान की बेटी ने अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता पदक, बनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय

उत्तर प्रदेश के एक किसान की बेटी रूपल चौधरी विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। रूपल ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स के इतिहास में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.

इससे पहले उन्होंने 4×400 मीटर रिले में रजत पदक हासिल किया था। इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक भारतीय टीम को केवल 9 मेडल हासिल हुए हैं. पहले इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था.

रूपल उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के शाहपुर जैनपुर गांव की रहने वाली है। उनके पिता किसान हैं। यह 17 वर्षीय एथलीट बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने तीन दिन के अंदर 400 मीटर की चार दौड़ में हिस्सा लिया।

महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में रूपल ने 51.85 सेकेंड के समय के साथ ग्रेट ब्रिटेन की यमी मैरी जॉन (51.50) और कीनिया की दमारिस मुटुंगा (51.71) के बाद तीसरा स्थान हासिल किया।भारत ने पिछली बार कीनिया के नैरोबी में खेली गई चैंपियनशिप में दो रजत और एक कांस्य पदक जीता था।

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...