Breaking News

चेहरे से झुर्रियां-झाइयां को दूर करने के लिए अपनाए ये आसान सी टिप्स

जब उम्र बढ़ती है तो उसका असर आपके चेहरे पर दिखने लगता है। हालांकि उल्टा सीधा खानपान और गलत आदतें समय से पहले ही आपको बूढ़ा दिखाने लगती हैं। चेहरे पर झुर्रियां और झाइयां आती हैं, जिससे आप 40 से 45 की उम्र के लगने लगते हैं।

जबकि अगर स्किन केयर रूटीन सही रखते हुए हेल्दी डाइट ली जाए तो आप इस उम्र में भी एक ग्लोइंग और यंग स्किन आसानी से पा सकते हैं। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि 45 की उम्र के बाद चेहरे पर होने वाले बदलावों को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन उन पर लगाम जरूर लगाया जा सकता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद फेस पैक

  1. सबसे पहले आलू का पाउडर लें।
  2. फिर इसमें खीरे का रस मिक्स करें।
  3. अब शहद और गुलाब जल को मिलाएं।
  4. इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर पेस्‍ट तैयार करें।
  5. इस मिश्रण को आप चेहरे पर लगाएं।
  6. 10 से 15 मिनट इसे चेहरे पर ही लगा रहने दें।
  7. चेहरा सूख जाए तो साफ पानी से उसे वॉश कर लें।

हफ्ते में कितने बार आजमाएं ग्लोइंग स्किन का ये नुस्खा

चेहरे पर ग्लो लाने और झुर्रियों से निजात पाने के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार आजमा सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको बहुत अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल सकते हैं। इससे झुर्रियां और झाइयां दूर होंगी। साथ ही 45 की उम्र में स्किन यंग दिखेगी।

ग्लोइंग स्किन का नुस्खा बनाने का जरूरी सामान

  • आलू पाउडर, 1 बड़ा चम्‍मच
  • शहद, 1/2 छोटा चम्‍मच
  • गुलाब जल, 1 छोटा चम्‍मच
  • खीरे का रस, 1 छोटा चम्‍मच

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...