Breaking News

यमन से मिसाइल हमले के बाद यरुशलम में हाई अलर्ट, गूंजे सायरन

यरुशलम। इजरायली सेना ने गुरुवार को कहा कि यमन से मिसाइल दागे जाने के बाद मध्य यरुशलम और इजरायल के अन्य हिस्सों में हवाई हमलों के प्रति सचेत करने वाले सायरन बज उठे। इस मिसाइल हमले से कुछ घंटे पहले इजरायली सेना ने हूती विद्रोहियों की ओर से दागी एक अन्य मिसाइल को मार गिराने का दावा किया था। ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों ने इजरायल और हमास के बीच अस्थाई संघर्ष विराम के इस सप्ताह खत्म होने के बाद इजरायल पर एक बार फिर हमले शुरू कर दिए हैं।

इजरायल ने गाजा में बरसाए बम

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इजरायल ने एक बार फिर गाजा में ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए है। इजरायल ने बीते तीन दिनों में गाजा पट्टी में लगातार हमले किए हैं। इजरायल के हमलों से गाजा में कोहराम मच गया है। इजरायली सेना की ओर से किए गए इन हमलों में 592 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इजरायली सेना का कहना है कि उसकी ओर से हमास के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है।

ट्रंप के एक्शन से दुनिया में तहलका: भारत, अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कटौती करें, वरना 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ की धमकी!

पीएम नेतन्याहू ने क्या कहा?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में हवाई हमले ‘सिर्फ शुरुआत हैं’ और युद्धविराम वार्ता ‘हमले जारी रहने’ के दौरान होगी। राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्डेड (पहले से रिकॉर्ड) बयान में नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल तब तक हमले करता रहेगा जब तक कि वह अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता, जिसमें हमास को नष्ट करना और इसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है।

About reporter

Check Also

चौहान वंशीय क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह संपन्न

Ayodhya,(जय प्रकाश सिंह)। मां आशा देवी अग्निवंशी चौहान वंश (Agnivanshi Chauhan Dynasty) का होली मिलन ...