लखनऊ। अचानक हुई भारी वर्षा के बावजूद प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत काम नहीँ हुआ, बल्कि कुछ विषयों जैसे प्राचीन भारतीय इतिहास तथा व्यावहारिक अर्थशास्त्र जैसे विषयों में तो सामान्य दिनों से ज्यादा प्रतिशत (लगभग 80 प्रतिशत) में अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
बाकि विषयों में भी उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत भी 65 से 70 के लगभग रहा जो सामान्य दिनों की परीक्षाओं के बराबर या अधिक है। लखनऊ विश्वविद्यालय परास्नातक प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत प्रथम पाली में प्राचीन भारतीय इतिहास, व्यावहारिक अर्थशास्त्र, MPH, CCJA, Applied Geology, Biochemistry विषयों की प्रवेश परीक्षा सम्पादित हुई।
वहीं सायंकालीन पाली में उपरोक्त विषयों की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। Education की प्रवेश परीक्षा में 81 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जबकि आलिम की परीक्षा में 84 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। एन्वॉयरमेंटल साइंस में 75 प्रतिशत और मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट्स में 73 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।