Breaking News

आपका ध्यान किधर है ? बड़के पत्रकार इधर है !

लखनऊ- उत्तरप्रदेश के लखनऊ सीमा मे प्रवेश करते ही आपको एक शब्द बड़ा आम मिलेगा भौकाल । लखनऊ से बाहर वाले व्यक्तियों के लिए यह बड़ा ही अटपटा शब्द है परंतु लखनऊवासी इस शब्द से भलीभाँति परिचित है । झूठी शान बघारने के लिए यह शब्द अराजक तत्वो के लिए तकियाकलाम है । इस भौकाल को बनाए रखने के लिए  अराजकतत्व समाज के परितिष्ठित तमगो का सहारा लेते है । इनसब मे सबसे ज्यादा पुलिस व प्रेस का दुरुपयोग होता है । गाड़ी की चालान से बचने के लिए कुछ अराजक तत्व तरह तरह के जुगाड़ अपनाते है । इनमे से कुछ पुलिस का लोगो , मानवाधिकार का लोगो , या फिर प्रेस लिखा कर गाड़ी से फर्राटा भरते है ।

ऐसे लोगो से पुलिस भी गच्चा खा जाती है और ये लोग इसे भौकाल शब्द का नाम देते है । हद तो तब हो गयी जब प्रेस को भी सरकारी रूप दे दिया गया ।  आशियाना थानाक्षेत्र मे एक दोपहिया वाहन फर्राटा भरते हुये नज़र आया । जिसपर GOVT PRESS लिखा हुआ था । समर सलिल संवाददाता ने इस वाहन को अपने कैमेरे मे कैद किया । हालांकि इस बावत वाहन चालक कोई भी सतोषजनक उत्तर नहीं दिया । अब आप खुद  इस  पत्रकार की अहमियत व हकीकत तय करे ।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...