हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए अपनी उड़ान भरने वाला अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग का अंतरिक्ष यान अपना मिशन पूरा किए बगैर वापस भूमि पर लौट आया। बोइंग स्टारलाइनर के इस यान को तकनीकी खराबी की वजह से वापस पृथ्वी की ओर मोड़ना पड़ा। मानवरहित इस अंतरिक्ष यान को बीते शुक्रवार को अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत स्थित केप केनवेरेल प्रक्षेपण केन्द्र से एटलस रॉकेट की मदद से लांच किया गया था।
जब इस बात पर गौर फ़रमाया गया तो बोइंग कंपनी के एक शीर्ष ऑफिसर ने बताया कि एक घड़ी में आई खामी के कारण यान की लांचिंग में ईधन की खपत ज्यादा हो गई। इससे अंतरिक्ष यान का भूमि से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में स्थित इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) तक पहुंचना संभव नहीं था। अंतरिक्ष यान ने मेक्सिको के रेगिस्तानी इलाके व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज में लैंडिंग की। इस यान में डमी भेजा गया था।
यान का किया जाएगा परीक्षण: सूत्रों का बोलना है कि क्रू के साथ यान को अंतरिक्ष में भेजे जाने की दिशा में यह अंतिम परीक्षण है। अब नासा को विचार करना होगा कि फिर यान का परीक्षण किया जाए या इस पर विश्वास करते हुए क्रू के साथ यान को अंतरिक्ष भेजा जाए। इस अभियान की विफलता को बोइंग के लिए बड़ा झटका माना गया है।