Breaking News

अपनी इस किताब के माध्यम से भारतवंशी अमेरिकियों से जुड़ने का प्रयास करेंगे जूनियर ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी किताब ‘ट्रिगर्ड’ के माध्यम से भारतवंशी अमेरिकियों से जुड़ने की पहल कर चुके है इसके तहत वह अगले वर्ष कई शहरों में बुक टूर का आयोजन करने जा रहे हैं इस कार्य में उनका योगदान टीवी स्टार किंबरली गुइलफॉय करेंगे नवंबर की आरंभ में मार्केट में आई ‘ट्रिगर्ड’ न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्ट सेलर्स में शामिल हो चुकी है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप जूनियर की इस कवायद को जानकार अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारतीय मतदाताओं को लुभाने के कोशिश के तौर पर देख रहे हैं लेकिन इस प्रोग्राम की रूपरेखा बनाने वाले न्यूयॉर्क स्थित वैश्विक सलाहकार अल मेसन ने कहा, अगले कुछ महीनों में ट्रंप जूनियर उन सभी प्रमुख शहरों  राज्यों का दौरा करने की योजना बना रहे हैं जहां भारतवंशियों की अच्छी-खासी तादाद है इन शहरों में न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, लॉस एंजिलिस, सिलिकॉन वैली, अटलांटा, सिएटल, टेंपा  मियामी शामिल हैं

आपकी जानकारी के लिए हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अमेरिका में भारतीय मूल के 16 लाख लोग हैं  अमेरिका में हिंदुस्तानियों की संख्या बढ़ती जा रही है एक अध्ययन में सामने आया है कि मैक्सिको, फेलिपिनो मूल के लोगों के बाद अमेरिका में भारतीय प्रवासियों की संख्या सबसे ज्यादा है इस तरह अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों में भारतीय मूल के लोग तीसरे नंबर पर पहुंच चुके है वहीं एनआरआई लोगों की पहली पसंद अमेरिका  ब्रिटेन ही होती है अमेरिका में प्रवासी मामलों के संस्थान माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट का बोलना है कि वर्ष 1990  2000 के बीच अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी हालांकि 2007-08 में चाइना  हांगकांग के लोगों के पीछे छोड़ते हुए भारतीय मूल के लोग अमेरिका जाने वालों में अव्वल रहे

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...