Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार अनोखा कारनामा, तीन बल्लेबाजों ने मिलकर रचा नया रिकॉर्ड

Champions Trophy Record: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सीजन अब समापन की ओर है। भारत के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस बीच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 50 रन से जीत लिया। इस मैच में एक ऐसा कमाल भी हुआ है, जो इससे पहले कभी देखने के लिए नहीं मिला। मैच के दौरान तीन बल्लेबाजों ने मिलकर करिश्मा कर दिया।

चैंपियंस ट्रॉफी के एक ही मैच में लगी तीन सेंचुरी

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक कई बार अपने देखा होगा कि एक ही मैच में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं, एक मैच में एक ही टीम ओर से दो सेंचुरी लगते हुए भी आपने देखी होंगी। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब एक ही मैच में तीन शतक लग गए हों। लेकिन अ​ब ऐसा भी हो गया है। न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच में पहले न्यूजीलैंड की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और इसके बाद साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने भी सेंचुरी ठोक दी।

पहले रचिन रवींद्र और केन विलियमन ने लगाया शतक

न्यूजीलैंड की ओर से पहले सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 101 बॉल पर 108 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और एक आसमानी छक्का भी लगाया। इसके कुछ ही देर बाद पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 94 बॉल पर 102 रन बनाए। उनकी पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्के आए। आमतौर पर केन विलियमसन ऐसी तेज पारी खेलने के लिए जाने नहीं जाते हैं। लेकिन इस मैच में उनका अलग ही रूप देखने के लिए मिला।

डेविड मिलर ने ठोकी चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे तेज सेंचुरी

इसके बाद जब साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी आई तो डेविड मिलर ने शतक ठोक दिया। साउथ अफ्रीका भले ही ये मैच हार गया हो, लेकिन डेविड मिलर की पारी को याद रखा जाएगा। उन्होंने मैच की आखिरी बॉल पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया। मिलर ने 67 बॉल पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक भी है। उन्होंने 77 बॉल पर चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले जोश इंग्लिस और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप से टकराव जेलेंस्की को पड़ा भारी, अमेरिका ने खुफिया जानकारी साझा करना रोका

About reporter

Check Also

भारत के दिग्गज टीटी खिलाड़ी शरत कमल ने किया संन्यास का एलान, बताया कब खेलेंगे आखिरी मैच

भारत के महान टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने संन्यास का एलान कर दिया ...