Breaking News

रेखा को देखते ही झुक गया स्टारकिड, स्क्रीनिंग पर सितारों की रही चमकदार मौजूदगी

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म में इब्राहिम के साथ खुशी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म का बुधवार को मुंबई में प्रीमियर रखा गया था। इस प्रीमियर में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे। इस प्रीमियर में हिस्सा लेने पहुंची रेखा को देखते ही स्टारकिड इब्राहिम अली खान उनके पैर छूने के लिए दौड़ पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के कमेंट्स में फैन्स को इब्राहिम अली खान का ये अंदाज पसंद आया है।

 

प्रीमियर में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म नादानियां को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी जेहान हांडा, रिवा राजदान कपूर और इशिता मोइत्रा ने लिखी है। फिल्म में इब्राहिम और खुशी के साथ महिमा चौधरी भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म का बुधवार को मुंबई में प्रीमियर रखा गया था। इस प्रीमियर में बॉलीवुड स्टार रेखा शामिल हुई थीं। इसके साथ ही शाहरुख खान की बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान भी नादानियां के प्रीमियर में शामिल हुईं इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहे।

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार अनोखा कारनामा, तीन बल्लेबाजों ने मिलकर रचा नया रिकॉर्ड

इब्राहिम अली खान का करियर तय करेगी फिल्म?

बता दें कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान इस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इब्राहिम अली खान का पूरा परिवार फिल्मों में काम करता है। इब्राहिम की मां अमृता सिंह भी अपने समय की टॉप बॉलीवुड हीरोइन रही हैं और सन्नी देओल की डेब्यू फिल्म में भी काम किया है। मां के साथ इब्राहिम के पिता सैफ अली खान भी बॉलीवुड स्टार हैं। इब्राहिम की बहन सारा अली खान भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गई हैं। बीते कुछ साल पहले हिट फिल्म से डेब्यू करने के बाद सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। अब इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म नादानियां रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म इब्राहिम अली खान के करियर की दिशा तय करेगी। फिल्म में इब्राहिम के साथ खुशी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था।

https://youtu.be/l34dWHGGOlo?si=L9wKu9AqHqZJ0cvd

About reporter

Check Also

अनुराग बोले- ‘बॉलीवुड 800 करोड़ रुपये वाली फिल्म के पीछे भाग रहा है’, निर्देशक ने छोड़ा मुंबई

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्में बनाई हैं। लेकिन पिछले कुछ समय ...