लखनऊ। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कर्इ इलाकों में झमाझम बारिश के आसार है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार रात तक उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार हैं।आॅल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक आज जम्मू-कश्मीर के जम्मू डिवीजन आैर पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश संभावना है। अगले 24 घंटे तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के कर्इ हिस्से बारिश से सराबोर रहेंगे।
मौसम : भारी बारिश होने की संभावना
आईएमडी के वैज्ञानिकों की मानें तो कल भी पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश और असम और मेघालय में भी भारी बारिश की उम्मीद है। पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में कल भी मौसम बिगड़ा रहेगा। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कर्इ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं।
Today's weather forecast & warnings based on 0300 UTC of 02.09.2018 pic.twitter.com/JDD0RpBe1B
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 2, 2018
ये भी पढ़ें – American Dollar के मुकाबले रुपये की कीमत गिरी