Breaking News

हर घर नल योजना का हाल जानने बुंदेलखंड और विंध्य के गांव-गांव जाएंगे जलशक्ति मंत्री

– राज्य में चल रही हर घर नल योजना, नमामि गंगे और भूगर्भ जल व लघु सिंचाई योजनाओं की ली जानकारी
– पहली बैठक में जल शक्ति मंत्री ने अफसरों को दिये निर्देश, एक-एक योजना की नियमित मॉनीटरिंग करें अधिकारी: स्वतंत्र देव
– अगले 100 दिन के कार्य का लक्ष्य तय कर पूरा करने में जुटें अफसर : स्वतंत्र देव सिंह
-भूगर्भ जल में सुधार के लिए रेन वॉटर हारवेस्टिंग को जन आंदोलन बनाने के निर्देश
– स्कूल प्रबंधन, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर भूगर्भ जल संरक्षण के लिए काम करेगी सरकार
– भूगर्भ जल संरक्षण में सहयोग करने वालों को सम्मानित करने के मंत्री ने की घोषणा

लखनऊ। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने हर घर नल योजना, नमामि गंगे और भूगर्भ जल व लघु सिंचाई की योजनाओं की प्रगति की अधिकारियों से जानकारी ली। मंत्री ने इस दौरान प्रजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं का हाल जाना। स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के मिशन को हर हाल में मिलकर आगे बढ़ाना है। इसके लिए योजनाओं को समय से पूरा करने में सबको जुटना है।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विभाग की एक-एक योजना की नियमित मॉनीटरिंग और समय पर काम को पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिये। उन्होंने अधिकारियों से अगले 100 दिनों के लक्ष्य को तय कर उसको पूरा करने में जुट जाने के लिए भी कहा। हर घर नल योजना की प्रगति का हाल जानने के लिए जल शक्ति मंत्री बुंदेलखंड और गांव में जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से भी गांव-गांव पहुंचकर जलापूर्ति की एक एक योजना का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे खुद हर योजना का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बुंदेलखंड और विंध्य में हर घर नल योजना की सराहना की।

उन्होंने कहा कह हर घर नल योजना ने बुंदेलखंड और विंध्य की तस्वीर को बदलने का काम किया है। इस काम को और तेजी के साथ, बेहतर तरीके से पूरा करने में अधिकारी जुट जाएं। उन्होंने काम के दौरान आने वाली परेशानियों को निस्तारित करने का भी अधिकारियों को आश्वासन दिया। समीक्षा बैठक में जल शक्ति मंत्री ने विभाग की योजनाओं का प्रस्तुतिकरण भी देखा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के बावत सवाल पूछे। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव और अधिशासी निदेशक ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अखंड प्रताप सिंह समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

भूगर्भ जल संरक्षण को बनाना होगा जन आंदोलन : स्वतंत्र देव सिंह

समीक्षा बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों से कहा कि भूगर्भ जल में सुधार के लिए रेन वॉटर हारवेस्टिंग को जन आंदोलन बनाना होगा। उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रबंधन, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर भूगर्भ जल संरक्षण के लिए काम करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार भूगर्भ जल संरक्षण में सहयोग करने वालों को सम्मानित करने की भी योजना बना रही है।

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी ने मुरादाबाद पहुंच सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा-पूर्व सांसद का योगदान स्मृतियों में रहेगा

अमरोहा:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा जनसभा करने के बाद मंगलवार दोपहर बाद मुरादाबाद के रतनूपुरा ...