Breaking News

विकलांग की मदद को आगे पूर्व प्रमुख बिहार डब्बू सिंह और प्रमुख बाबागंज पंकज सिंह

प्रतापगढ़। बाघराय थाना छेत्र के पुवासी ग्रामसभा के बदली के पुरवा के गांव की विकलांग अर्चना पांडे का कच्चा घर कई वर्ष पूर्व गिर गया था। तब से वो आवास के लिए भटक रही थी और झोपडी में रह कर गुजारा कर रही थी। सोशल मीडिया पर मदद की खबर फैली तो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला पंचायत सदस्य बिहार एवं पूर्व प्रमुख बिहार प्रफुल्ल सिंह डब्बू और ब्लॉक प्रमुख बाबागंज पंकज सिंह का मन द्रवित हो गया। उन्होंने तुरंत समाजसेवी पिंटू मिश्रा से स्थिति का जायजा लिया और तत्काल पीड़ित के घर पहुंचे।

पूर्व प्रमुख बिहार एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रफुल्ल सिंह डब्बू ने तुरंत 4000 ईंट (2 ट्रैक्टर ईंट) पीड़ित अर्चना के घर पर गिरवाया और कहा की जबतक आपके घर के उपर छत नहीं पड़ जाएगी हम हर कदम आपके साथ हैं। ब्लॉक प्रमुख बाबागंज युवा ह्रदय सम्राट पंकज सिंह ने 5100 रुपए नकद तुरंत पीड़ित को दिएऔर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया बीडीओ बिहार को पीड़ित परिवार के लिए जल्द से जल्द आवास और शौचालय उपलब्ध कराने के लिए कहा

प्रमुख बाबागंज पंकज सिंह ने कहा कि किसी भी पीड़ित, वंचित की सूचना मिलने पर जनसत्ता पार्टी तुरंत समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचने और उसके सुख-दुख बांटने का कार्य पहले भी करती रही है और हमेशा करती रहेगी। कोई भी व्यक्ति भूखा या बेघर या वंचित नहीं रहेगा। प्रमुख के इन प्रयासों से पीड़ित परिवार की आंखे भर आई और पूरी जनसत्ता पार्टी समेत दोनों नेताओं को दुवाएं दी। स्थानीय लोगों समाजसेवी जनसत्ता पार्टी के नेताओं कि भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे है।

रिपोर्ट-विश्वजीत सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...