गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है. वो 92 साल के थे. बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है. वो गुजरात के दो बार मुख्यमंत्री रहे. उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काफी घनिष्ठ संबंध रहा.
केशुभाई जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे. वह दो बार मुख्यमंत्री बने लेकिन राजनीतिक तख्तापलट की वजह से दोनों बार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. 2001 में उनकी जगह नरेंद्र मोदी ने CM पद की शपथ ली. मोदी उन्हें अपना राजनीतिक गुरु भी मानते हैं.
1977 में केशुभाई पटेल राजकोट से लोकसभा के लिए चुने गए थे. बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बाबूभाई पटेल की जनता मोर्चा सरकार में 1978 से 1980 तक कृषि मंत्री रहे. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने पर कहा भी था कि सूबे की असल कमान केशुभाई के हाथ में ही है. उन्हें बीजेपी का रथ हांकने वाला सारथी करार दिया था.