Breaking News

IMA के पूर्व निदेशक और पद्म श्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन

पद्म श्री से सम्मानित और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व निदेशक डॉक्टर केके अग्रवाल का सोमवार को नई दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था. वो कोरोना से चल रही लंबी लड़ाई हार गए. 62 साल के डॉक्टर का एम्स में पिछले काफी दिनों से इलाज चल रहा था, पिछले सप्ताह उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

डॉक्टर केके अग्रवाल बेहतरीन कार्डियोलॉजिस्ट्स में शुमार थे, इसके अलावा हर्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख थे. साल 2005 में डॉ बीसी रॉय पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया, जबकि साल 2010 में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया.

डॉक्टर केके अग्रवाल पिछले एक साल से कोरोना महामारी को लेकर वीडियो पोस्ट कर रहे थे. इन वीडियोज में उन्होंने कोरोना महामारी के मैनेजमेंट और अलग-अलग पहलुओं पर बात की. उनके ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने सोमवार को रात 11 बजकर 30 मिनट पर अस्पताल में दम तोड़ दिया.

 

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...