Breaking News

माइंडस्पेस बिजनेस पार्क में वृक्षारोपण अभियान

माइंडस्पेस बिजनेस पार्क ऐरोली ईस्ट (Mindspace Business Parks Airoli East) ने एनएमएमसी स्कूल (NMMC School) के साथ मिलकर एक पेड़ रोपण अभियान का संचालन किया। इस अभियान में 90 से अधिक युवा छात्र, 11 स्कूल के कर्मचारी, और लगभग 35 कर्मचारी इस पहल में सक्रिय भूमिका निभाईं, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 130 से अधिक पेड़ लगाए गए।

रिटायर्ड आईपीएस संपत कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, धोनी पर मैच फिक्सिंग के आरोप से जुड़ा है मामला

यह अभियान न केवल पर्यावरण कल्याण में योगदान देगा, बल्कि भाग लेने वाले बच्चों के मनोबल में हरित भविष्य के प्रति एक भावना भी उत्पन्न होगी। माइंडस्पेस बिजनेस पार्क में बच्चों के समक्ष बायो-सोनिफिकेशन प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया गया, जहां वे पौधों की प्राकृतिक तरंगों से उत्पन्न धुनें सुन सकते थे।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू के फिजियोथेरेपी विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स प्रोग्राम संपन्न

लखनऊ। सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली (Sir Ganga Ram Hospital, Delhi) के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ ...