Breaking News

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ को राहत, भ्रष्टाचार में मिली सजा निलंबित

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बड़ी राहत मिली है। पंजाब की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ को अल अजीजीया स्टील मिल केस में मिली सजा निलंबित कर दी है। 73 वर्षीय नवाज शरीफ गत शनिवार को ही चार साल स्व-निर्वासन के दौरान लंदन में बिताने के बाद पाकिस्तान लौटे हैं।

उल्लेखनीय है कि नवाज शरीफ अल-अजीजीया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में लौहार की कोट लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे थे। उन्हें 2019 में लाहौर हाई कोर्ट द्वारा विदेश में इलाज के लिए चार सप्ताह की अनुमति दिये जाने के बाद से वे लंदन में रह रहे थे। नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सार्वजनिक पद संभालने से जीवन भर अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 2017 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था।

About News Desk (P)

Check Also

सैम पित्रोदा ने फिर कांग्रेस को मुसीबत में डाला!

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए नई मुसीबत पैदा हो गई। दूसरे चरण की वोटिंग ...