Breaking News

फ्रांस के नए प्रधानमंत्री नियुक्त हुए फ्रांस्वा बायरू, राष्ट्रपति मैक्रों के हैं करीबी

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश के नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति कर दी है। 73 वर्षीय फ्रांस्वा बायरू अब फ्रांस के नए पीएम होंगे। बायरू को मध्यमार्गीय नेता के तौर पर जाना जाता है। वह इस साल ही देश में प्रधानमंत्री बनने वाले चौथे नेता होंगे।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही फ्रांस की संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद दक्षिणपंथी प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर को पद से हटना पड़ा था। इसके बाद से ही देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था।

इमैनुएल मैक्रों इस वक्त मध्यमार्गीय मोडेम (MoDem) पार्टी के प्रमुख हैं। और दक्षिण-पश्चिम फ्रांस के कद्दावर नेताओं में से हैं। वह पूर्व में फ्रांस के शिक्षा मंत्री और दक्षिण-पश्चिम में स्थित पऊ शहर के मेयर भी रह चुके हैं। वह 2017 में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की बंपर जीत के बाद से ही उनके करीबी साथी रहे हैं।

बायरू इस साल फ्रांस के चौथे प्रधानमंत्री हैं। देश में बंटी हुई संसद के चलते किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। वामपंथी दलों को जून में हुए चुनाव में अच्छे खासे वोट मिले थे। हालांकि, राष्ट्रपति मैक्रों अल्पमत की सरकार के गठन के लिए मजबूर हुए थे।

About News Desk (P)

Check Also

विस्थापितों को पनाह दे रहे घर पर एयरस्ट्राइक, 19 की गई जान; एक दिन में कुल 26 मौतें

इस्राइल की तरफ से गाजा पर हमले लगातार जारी हैं। मंगलवार-बुधवार के दौरान इस्राइल की ...