Breaking News

Indian सैनिकों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर

लखनऊ। अपने समग्र स्वास्थ्य कार्यक्रम ’समारुष-हैंड्स ऑफ होप’ के अंतर्गत रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल Indian भारतीय सेना के सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों के लिये निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के मध्य लगाने जा रहा है।

रूस ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान

आर्थोपैडिक निःशुल्क ओपीडी की विस्तृत जानकारी देते हुये रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस आर्थोपैडिक ओपीडी में विशेषज्ञों द्वारा हड्डी के मरीजो के लिए आर्थो से जुड़ी हुई समस्या पर उन्हे निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा ये शिविर शाम 4 बजे से 6 बजे तक रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल में संचालित होगा। मरीज़ समय की बचत के लिये 7704807221 पर प्री रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं।

निःशुल्क ओपीडी Indian सेना के

उन्होंने आगे बताया कि इस बार का आर्थोपैडिक निःशुल्क ओपीडी Indian भारतीय सेना के सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों के लिये है। मरीजों को अपने वैध आईडी कार्ड या फैमिली कार्ड को साथ लाना होगा। गोमतीनगर के विशेष खंड-2 में स्थित रेडियस ज्वाइंट सर्जरी हॉस्पिटल इस तरह के निःशुल्क आर्थोपैडिक ओपीडी पूर्व में भी कई बार लगा चुका है।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...