Breaking News

‘इमरजेंसी’ से लेकर ‘फतेह’ तक खास नहीं कर पा रही हैं फिल्में, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी। बॉक्स ऑफिस पर 10 जनवरी को रिलीज हुई गेम चेंजर और फतेह को भी दर्शकों का कोई खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही हैं।

जयपुर में होगा 25वां आईफा अवॉर्ड्स, शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन करेंगे होस्ट

'इमरजेंसी' से लेकर 'फतेह' तक खास नहीं कर पा रही हैं फिल्में, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इमरजेंसी
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। फिल्म ने sacnilk के अनुसार, फिल्म ने एक हफ्ते पर 14 करोड़ 3 लाख रुपये का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म ने कुल मिलाकर इमरजेंसी ने अब तक 14 करोड़ 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन 35 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।

आजाद
अजय देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सका। इस फिल्म ने सातवें दिन 42 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर छह करोड़ 77 लाख रुपये कमाए हैं।

गेम चेंजर
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म ने रिलीज के दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। पहले हफ्ते में फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर 117.65 करोड़ रुपये का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर किया। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म 11.15 करोड़ रुपये की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर सकी। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 2.35 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। ग्लोबली फिल्म 128.8 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसमें हिंदी बेल्ट में फिल्म 32.45 करोड़ रुपये कमाए हैं।

फतेह
सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म फतेह ने पहले हफ्ते में 11 करोड़ एक लाख रुपये कमाए। दूसरे हफ्ते की कमाई के बाद फिल्म 12 करोड़ 86 रुपये का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है।

About News Desk (P)

Check Also

देशभक्ति की शायरियां भेजकर सभी को दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस भारत के गौरव और संप्रभुता को ...