Breaking News

आज डिनर में गरमा गरम रोटियों के साथ परोसे पालक-पनीर की सब्जी, देखे विधि

आयरन तत्त्व से भरपूर पालक और कैल्शियम युक्त पनीर मांसपेशियों  हड्डियों की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है. यह पौष्टिक सब्जी का बेहतरीन विकल्प है.

सामग्री: ताजा पनीर, कसूरी मेथी, प्याज, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन का पेस्ट, पालक, देसी घी, नमक और मिर्च आदि.

सबसे पहले नमक के पानी में पालक के पत्तों को कटी हुई एक हरी मिर्च  1-2 टुकड़े अदरक के साथ करीब 2-3 मिनट तक उबालें. पत्तों के थोड़ा मुरझाने के बाद इन्हें जितनी जल्दी हो छानकर इनपर ठंडा पानी डाल दें. वर्ना पालक का स्वाद बेकार होने कि सम्भावना है. फिर इसे मिक्सी में पीस लें. अब पनीर के टुकड़े कर सेक लें. इसके लिए तवे पर दो चम्मच घी डालकर गर्म करें.

इसपर पनीर के टुकड़ों को डालकर हल्का भूरा होने तक सेकें. इसके बाद एक पैन में थोड़ा सा ऑयल डालें. फिर बारीक कटी थोड़ी प्याज, आधा चम्मच लहसुन का पेस्ट डालने के बाद पिसा पालक डाल दें. थोड़ा उबाल आने के बाद एक चम्मच पिसी कसूरी मेथी  हल्के फ्राई हुए पनीर के टुकड़े डालें. स्वाद के अनुसार नमक, मिर्च और अन्य मसाले डालें. आखिर में नींबू के रस की 7-8 बूंदें डालें ताकि सब्जी का रंग काला न पड़े.

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...