वाराणसी। गंगा की स्वच्छता के लिए सरकार के साथ-साथ आम जनमानस की सहभागिता भी आवश्यक है। इसके लिए सभी को गंगा घाटों की स्वच्छता का बीड़ा उठाना होगा। तभी गंगा की स्वच्छता और निर्मलता बनी रह सकती है। स्वच्छता की ओर प्रोत्साहित करती यह अपील राजेश शुक्ला गंगा सेवक संयोजक नमामि गंगे के सदस्यों द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से गंगा घाटों पर कही गई।
गंगा तट पर नागरिकों द्वारा छोड़े गए कपड़े, पॉलिथीन व अन्य सामग्री बटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाने के पूर्व स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया गया। संयोजक राजेश शुक्ला ने जागरूक करते हुए कहा कि भगवान शिव ने जगत हित में मां गंगा को अपने शीश पर धरा है। गंगा तट पर ही भारत की चेतना के पल जागृत हुए हैं। योग और आयुर्वेद का आविर्भाव भी मां गंगा के तट पर ही हुआ है।
यह वही गंगा जल है जिसकी दो बूंद बैकुंठ प्राप्ति में सहायक होती हैं। ऐसे गंगा जल का संरक्षण प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य होना चाहिए। आयोजन में प्रमुख रूप से संयोजक राजेश शुक्ला, शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल सीमा चौधरी, सत्यम जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जमील अख्तर