Breaking News

पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध: नीलिमा कटियार

कानपुर नगर। नगर में एक चैनल के पत्रकार अश्वनी निगम को मस्वानपुर में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद कि खबर को कवरेज करने के दौरान वहां पर मौजूद असामाजिक तत्वों द्वारा रोड से उनको मारकर घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में पुलिस ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी जानकारी होने पर पत्रकार के घर पहुंची उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि नगर एवं प्रदेश में पत्रकारों पर जिस तरह से असामाजिक तत्वों द्वारा हमले हो रहे हैं वह सब चौथे स्तंभ को कुचलने का काम किया जा रहा है। हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सरकार ने फैसला किया है कि पत्रकारों की संपूर्ण सुरक्षा की जाएगी। जिसके लिए उन्होंने पत्रकारों पर हमला करने वालों को सख्त से सख्त सजा देने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिस तरीके से पत्रकारों ने शासन प्रशासन का सहयोग किया है, वह एक सराहनीय कार्य है। उक्त घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि जल्द ही पत्रकार के हमलावरों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा और कठोर से कठोर सजा दिलवाने का काम किया जायेगा। आप लोगों को बता दूं कि हमारी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पत्रकारों पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के तमाम नेता कर एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

रिपोर्ट अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...