Breaking News

कोविड के चलते महिला सैन्य पुलिस की सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) स्थगित

लखनऊ। कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर 25 अप्रैल को होने वाली महिला सैन्य पुलिस की समान्य प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर और कॉलेज में निर्धारित की गयी थी।

पत्र सूचना कार्यालय (रक्षा शाखा) की विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए 18-20 जनवरी 2021 तक सैनिक जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती रैली आयोजित की गई थी। इसके बाद 25 अप्रैल को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) अर्थात समान्य प्रवेश परीक्षा होनी थी।

कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों में सुधार के बाद आगे नई तारीख, तौर-तरीके और दिशनिर्देश जारी किए जाएंगे। विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों में सुधार के बाद आगे नई तारीख, तौर-तरीके और दिशनिर्देश जारी किए जाएंगे।

दया शंकर चौधरी

About Aditya Jaiswal

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...