Breaking News

नवयुग कन्या महाविद्यालय : 19वीं बटालियन एनसीसी विंग की गर्ल्स कैडेट्स ने ‘चेशायर होम’ की अंतःवासिनों संग बिताये यादगार पल

लखनऊ। आपके साथ कुछ लम्हे, कई यादें बतौर इनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले इस उद्देश्य के साथ आज 15 जुलाई को नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ की 19वीं बटालियन यूपी एनसीसी विंग की गर्ल्स कैडेट्स ने मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में साउथ सिटी लखनऊ स्थित ‘चेशायर होम’ विजिट किया।

नवयुग कन्या महाविद्यालय : 19वीं बटालियन एनसीसी विंग की गर्ल्स कैडेट्स ने ‘चेशायर होम’ की अंतःवासिनों संग बिताये यादगार पल

सभी कैडेट्स पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से विभिन्न औषधीय पौधे वहां के निवासियों को भेंट देने के उद्देश्य से लेकर गए थे। इसके अतिरिक्त स्वयं अपने हाथ से बनाए हुए ग्रीटिंग कार्ड एवं फूलों का गुलदस्ता तथा कुछ अन्य क्राफ्ट वर्क भेंट देने के लिए लेकर गए I वहां के निवासियों के साथ कैडेट्स ने अंताक्षरी, डांस, भजन आदि प्रस्तुतियां दी।

मेजर सोढ़ी के द्वारा अपनी माता स्वर्गीय महेंद्र कौर सोढ़ी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर वहां के निवासियों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया था। चेशायर होम के प्रबंधक रि. कैप्टन उमाशंकर सिंह, असिस्टेंट मैनेजर राजकुमार एवं अंतःवासी अभिलाषा ने महाविद्यालय की टीम का कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया तथा सभी को वहां की गतिविधियों से परिचित कराया। 19 बटालियन से नायक रोहित कुमार तथा सिविल स्टाफ शांति प्रकाश मिश्रा भी इस आयोजन में सम्मिलित रहे।

कैडेट अनन्या पाठक, प्रिया यादव, वर्षा यादव, जया दुबे, प्रियंका गुप्ता, सौम्या, हरशीन कौर, रोशनी सिंह थापा, नंदिनी सिंह, स्वाति त्रिपाठी, अनामिका यादव, रिया कश्यप, पंखुरी, तनु सारस्वत, अंजली राय, कीर्ति मिश्रा, कैडेट खुशी सिंह, श्रुति तिवारी, खुशी कनौजिया, सगलगुण कौर, श्रेया पांडे, वसुंधरा गंगवार, शीतल सिंह, निधि सिंह, दिव्यांशी मिश्रा, अर्पिता पाल, शिवांगी शुक्ला दीपाली तिवारी, जागृति पांडे, सौम्या भंडारी, प्रियांशी मिश्रा, आराधना यादव आदि कैडेट्स आज के इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

मेजर डॉ सोढ़ी के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश्य इन युवा छात्राओं को मानवीय संवेदनाओं से परिचित कराना था ताकि वह वृद्धजनों के अनुभव से लाभान्वित हो सके तथा भविष्य में परिवार को जोड़कर रखने की प्रवृत्ति अपना सकेंI महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कैडेट्स के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें सदैव इसी प्रकार से समाज के प्रति संवेदनशील रहने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

महिला ने चूहे को धागे से बांधकर कुत्ते को खिलाया, पशु प्रेमी ने पुलिस को दी तहरीर

बदायूं:  बदायूं के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला का वीडियो ...