साउथ के सुपरस्टार राम चरण को लेकर एक खास खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से गदगद हो जाएंगे. अभिनेता को चेन्नई के वेल्स विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया है. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है।
👉🏼भारत माता की जय बोलने के लिए विधायक ने खरगे से मांगी अनुमति, भाजपा ने कसा तंज
राम चरण इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर हैं, इसमें कोई शक नहीं हैं. एक्टर की पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ ने दुनियाभर में अपना लोहा मनवाया है और इस मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म के दुनियाभर में सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल कैटेगरी में 95वें अकेडमी अवार्ड में ऑस्कर जीता था. ऐसे में इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के अहम योगदान के चलते उन्हें इस उपाधि से नवाजा गया है।
मानद उपाधि मिलने के बाद राम चरण इंटरनेशनल आइकन बन गए हैं. वेल्स यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में राम चरण बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे हैं. राम चरण की गिनती अब उन हस्तियों में हो गई है, जिन्होंने इस इवेंट की शोभा बढ़ाई है. बीते साल देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट आई थीं।
👉🏼सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में आया पिता का बयान; बताया, क्या चाहते हैं हमलावर
राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ग्रेजुएशन समारोह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे लाल कलर के रोब में नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘वेल्स यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करके मैं बहुत खुश हूं. मैं उन सभी लोगों का दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं जो इस सफर में मेरे साथ रहे हैं।’
👉🏼‘विपक्ष ने फूट की वजह से अपनी ताकत खो दी’, अमर्त्य सेन ने कांग्रेस को दी ये सलाह
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त उनके खाते में कई सारी फिल्में हैं. इन दिनों राम चरण अपनी मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में वे कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलवा उनकी अगली फिल्म जाह्नवी कपूर के साथ आने वाली है, जिसका नाम आरसी 16 है.