Breaking News

आंध्र प्रदेश की देवी ने सोनू सूद की तस्वीर पर दूध चढ़ाया

मुंबई। अभिनेता-समाजसेवी सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद करने में कभी असफल नहीं होते हैं और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। सूद ने आंध्र प्रदेश की एक महत्वाकांक्षी महिला छात्रा मडिगा देवी कुमारी की मदद करके खुद को जनता के नायक के रूप में स्थापित किया है, जो अपनी पसंद के कॉलेज से बीएससी करना चाहती थी। ‘फतेह’ एक्टर ने उनकी शिक्षा के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की और उन्हें एक कॉलेज में एडमिशन दिलाया। सूद के इस जेस्चर के जवाब में, देवी ने एक्टर के पोस्टर पर दूध चढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया।

आंध्र प्रदेश की देवी ने सोनू सूद की तस्वीर पर दूध चढ़ाया

एक वायरल वीडियो मैसेज में, देवी ने कहा, “सोनू सूद सर स्टूड बाय मी एंड प्रोवाइडेड द नेसेसरी हेल्प फ़ॉर माय एजुकेशन।ही इज नाउ लाइक ए गॉड टू मी.” ‘फतेह’ एक्टर ने आंध्र की लड़की को प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद देने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

Union Budget : कैंसर की दवा सहित सोना चांदी सस्ता, जानिए बजट में क्या हुआ महंगा?

फिलहाल, सोनू सूद अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ की तैयारी कर रहे हैं। यह साइबर क्राइम थ्रिलर, जो हॉलीवुड एक्शन के बराबर होने का वादा करती है, इसमें नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है।

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की उल्लेखनीय उपलब्धि, गंगापुल के रखरखाव का कार्य निर्धारित समयसीमा से पूर्व ही अंतिम चरण में पहुंचा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल (Northern Railway, Lucknow Division) द्वारा एक उल्लेखनीय ...