Breaking News

कमजोर वैश्विक संकेतों और सुस्त मांग के बीच सोना-चांदी में गिरावट, जानिए मंगलवार के भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही।99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,750 रुपये टूटकर 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 2,700 रुपए टूटकर 91,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछली बार इसका भाव 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,750 रुपये घटकर 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को यह पीली धातु 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 612 रुपये यानी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,739 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

डॉलर मजबूती के कारण सोने पर दबाव
डॉलर सूचकांक में मजबूती के कारण कॉमेक्स पर सोने की कीमतों पर दबाव जारी रहा, जिससे कीमतें 2,600 डॉलर से नीचे रहीं। एमसीएक्स में सोना गिरकर 10 अक्तूबर के बाद पहली बार 75,000 रुपये से नीचे आ गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, “मौजूदा गिरावट का रुख यह दर्शाता है कि आगे भी कमजोरी जारी रह सकती है, यदि कॉमेक्स सोना 2,600 डॉलर से नीचे रहता है और आगामी सत्रों में 2,500 डॉलर के स्तर को छूता है तो संभावित रूप से कीमतें 72,000 रुपये तक गिर सकती हैं।”

एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी चांदी का भाव 742 रुपये यानी 0.83 प्रतिशत गिरकर 88,440 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 19.90 डॉलर प्रति औंस या 0.76 प्रतिशत गिरकर 2,597.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद नरम पड़ा सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से आर्थिक आशावाद को बढ़ावा मिलने के कारण मंगलवार को सोने में गिरावट जारी रही, जिससे डॉलर में तेजी आई।” इस बीच, गांधी ने कहा कि ट्रम्प की जीत से यूक्रेन और मध्य पूर्व में युद्ध विराम की संभावना बढ़ गई है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग कम हो जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...