Breaking News

बिधूना तहसील सभागार में आयोजित हुआ अधिवक्ता सम्मान समारोह

औरैया। बिधूना तहसील सभागार में ट्रस्ट की ओर से अधिवक्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बिधूना बार एसोसिएशन व सिविल बार के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमाला, शॉल पहना कर व डायरी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार पांडेय ने की।

बिधूना तहसील स्थित बार एसोसिएशन के सभागार में शुक्रवार को बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महायोगी गुरु गोरखनाथ गोगा जाहरवीर ट्रस्ट रठगाँव बिधूना के तत्वावधान में आयोजित अधिवक्ता सम्मान समारोह में ट्रस्ट की संचालिका माला गुप्ता पत्नी चुनमुन गुप्ता ने बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शॉल पहनाकर व डायरी और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

फ़ाइलेरिया उन्मूलन में जनप्रतिनिधि दे रहे साथ

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि जिन गरीब एवं जरूरतमंदों को आसानी से न्याय नहीं मिलता, अधिवक्ता अपने परिश्रम एवं अनुभव के बल पर उन्हें सहजता से न्याय दिलाने का काम करते हैं। बार एसोसिएशन के महामंत्री अमरेश सेंगर ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह सिर्फ मान ही नहीं बढ़ाते बल्कि जिम्मेदारियों का एहसास भी कराते हैं। कार्यक्रम के समापन पर ट्रस्ट संचालिका माला गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं की भूमिका समाज में अति महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट रविंद्र कुमार पांडेय ने की व संचालन एडवोकेट विजय अग्निहोत्री संभाला। इस अवसर पर चुनमुन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, नीरज गुप्ता, साकी गुप्ता, उमेश चंद्र गुप्ता, कल्लू यादव जिलापंचायत सदस्य, शिवम कुमार सभासद, बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सतीष प्रजापति, वरिष्ट उपाध्यक्ष दिनेश कुमार पाल, उपाध्यक्ष रामपाल सिंह चैहान, यादवेन्द्र शरण त्रिवेदी, अरविन्द द्विवेदी, हरिश्चन्द्र, आनन्द मोहन शर्मा, मुरारी लाल यादव, राम किशोर शुक्ला, विजय अग्निहोत्री, नवीन तिवारी, हिमांशु सक्सेना, अरविन्द यादव, सहोदर यादव, सुरेन्द्र नाथ तिवारी आदि अधिवक्ता व समाजसेवी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...