Breaking News

सोने में 50 रुपये की गिरावट, चांदी 450 रुपये लुढ़की

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले दिन सोना 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर के भाव पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी के भाव भी 450 रुपये की गिरावट के साथ 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 50 रुपये की गिरावट के साथ 63,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।”

इस बीच एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध में 86 रुपये की तेजी के साथ 62,265 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार चल रहा था। इसी तरह चांदी का मार्च अनुबंध 243 रुपये की तेजी के साथ 72,290 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमत गिरावट के साथ क्रमश: 2,030 डॉलर प्रति औंस और 23.04 डॉलर प्रति औंस रह गई। कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव एक डॉलर की गिरावट के साथ 2,030 डॉलर प्रति औंस रह गया।

गांधी ने कहा कि सोने की कीमतों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ क्योंकि निवेशक अमेरिकी मुद्रास्फीति रिपोर्ट पर कड़ी नजर रख हुए हैं जो गुरुवार को जारी होने वाला है। ब्याज दर पर फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति भी निवेशकों के फैसले को प्रभावित करेगी।

About News Desk (P)

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...